SSC CHSL Bharti 2023: आवेदन की अन्तिम तिथि बड़ी आगे, जल्द करें अप्लाई

पोस्ट का नाम : SSC CHSL Bharti 2023 ( एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2023)

SSC CHSL Recruitment 2023: अगर आपने 12 वी की हुई है और एक अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए SSC CHSL Bharti 2023 में आवेदन करने का सुनहरा अवसर है। एसएससी की तरफ से केंद्र सरकार के अलग अलग विभागों में क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य के 4500 पदों पर सीधे भर्ती कराई जाएगी। अगर आप SSC CHSL Bharti 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है। तो इससे संबंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी चैक कर लें। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले SSC CHSL Exam 2023 Notification जरूर देखें।

SSC CHSL Bharti 2023 के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा, योग्यता, सैलरी, ऑनलाइन फीस सहित अन्य जरूरी सूचना नीचे दी गई है जिन्हे ध्यान पूर्वक पढ़े।

संस्था का नामStaff Selection Commission
पदCHSL
कुल वेकेंसी4500
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
स्थानभारत

महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन प्रारंभ तिथि06/12/2022
अन्तिम तिथि04/01/2023
शुल्क भुगतान अंतिम तिथि05/01/2023
परीक्षा तिथिफरवरी/मार्च में
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क

सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100 रुपए
एससी /एसटी0
भूगतानपरीक्षा शुल्क का भूगतान आप डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, ई चालान के माध्यम से कर सकते है।

आयुसीमा

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु27 वर्ष
SSC CHSL भर्ती 2023 के अनुसार आयु में अतरिक्त छूट दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल अधिसूचना देखें।

SSC CHSL Bharti 2023 Vacancy Details

SSC CHSL के लिए हर वर्ष 4 से 5 हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति करता है। साल 2020 में SSC CHSL के लिए 4726 पदों पर भर्ती हुई थी। साल 2021 में एसएससी सीएचएसएल 6865 पदों पर भर्ती हुई थी। इस साल SSC CHSL 2023 Vacancy 4500 निकाली गई है। पोस्ट वाइज जानकारी जुटाने के लिए अधिकारिक अधिसूचना देखें जो नीचे दी गई है।

SSC CHSL Exam 2023 Eligibility

उम्मीदवार को भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10+2 परीक्षा पास होना आवश्यक है। अधिक जानकारी जुटाने हेतु अधिसूचना देखें।

SSC CHSL Exam 2023 सिलेक्शन प्रकिया क्या है

SSC CHSL Bharti प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी कराई जाती है। पहले चरण में ऑब्जेक्टिव परीक्षा होती है। दूसरे चरण में डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होती है। स्किल एवं टाइपिंग टेस्ट का होता है। तीनों चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों का SSC CHSL bharti में चयन हो जाता है।

SSC CHSL Exam 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • SSC CHSL भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है। इच्छुक एवम योग्य उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ से या नीचे दी गई लिंक पर जाकर भी सीधे आवेदन कर सकते है।
  • लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते है।
  • फॉर्म में जरूरी जानकारी भरे। जैसे अपना नाम, आधार नंबर, एजुकेशनल जानकारी और आदि और document अटैच कर दे।
  • फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद आप इसे एक बार चेक जरूर करें।
  • फॉर्म चेक करने के बाद इसे सबमिट कर दे।
  • फॉर्म भरते समय फीस कटने का विशेष ध्यान रखे, अगर आप फीस देने की श्रेणी में आते है तो फीस पे जरूर करे अन्यथा आपका फॉर्म accept नही किया जायेगा।
  • फीस कटने के बाद अपनी आखिरी प्रिंट निकाल ले।

ऑनलाइन आवेदन Click Here
व्हाट्सएप ग्रुपClick Here
ऑफिशियल अधिसूचनाClick Here
फेसबुक पेज Click Here
टेलीग्राम चैनलClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट Click Here
अन्य नौकरियांयहां देखें

इस पोस्ट के माध्यम से SSC CHSL Bharti 2023 के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अगर आपके पास SSC CHSL Exam 2023 से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमे वेझिजक कॉमेंट में पूछ सकते है। अन्य सरकारी, प्राइवेट और कैंपस प्लेसमेंट नौकरियों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट Rojgarfocus.com पर हर दिन सबसे पहले मिलती है।

इस पोस्ट में मिलने वाली जानकारी अपने दोस्तों के साथ साझा ( शेयर) करना ना भूले। ताकि उन लोगो को भी SSC CHSL Vacancy 2023 के बारे में ताजा अपडेट सबसे पहले मिल सके। जिससे उन्हें भी SSC CHSL Recruitment 2023 का लाभ मिल सके।

Leave a Comment